विदर्भ राज्य के गठन से संबंधित कोई प्रस्ताव विचारधीन नहीं: सरकार
विदर्भ राज्य के गठन से संबंधित कोई प्रस्ताव विचारधीन नहीं: सरकार
नई दिल्ली, 30 नवंबर। सरकार ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र से अलग विदर्भ राज्य बनाए जाने का फिलहाल कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उनसे सवाल किया गया था कि क्या महाराष्ट्र से अलग विदर्भ राज्य बनाने के संदर्भ में कोई कदम उठाया गया है या फिर ऐसा कोई प्रस्ताव है? इसके जवाब में राय ने कहा, ‘‘सरकार के पास ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।’’ उन्होंने यह भी कहा कि नये राज्यों के गठन के संदर्भ में समय-समय पर व्यक्तियों और संगठनों की तरफ से मांग की जाती है और प्रतिवेदन दिए जाते हैं।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
घूसखोरी के मामले में पुलिसकर्मी समेत तीन गिरफ्तार