वाहन चोरी में तीन बदमाश गिरफ्तार
वाहन चोरी में तीन बदमाश गिरफ्तार
नई दिल्ली, 26 दिसंबर। उत्तर पूर्वी दिल्ली की भजनपुरा थाना पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तुषार, धीरज और आकाश गुप्ता से चोरी के चार वाहन बरामद किए गए हैं। इनकी गिरफ्तारी पुलिस ने चार मामले सुलझाने का दावा किया है।
डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि अंकुश अभियान के तहत 25 दिसंबर की रात एसआई आशुतोष मिश्रा, एएसआई यासीन खान समेत अन्य पुलिसकर्मी यमुना विहार में भगत सिंह पार्क के पास गश्त कर रहे थे। इस दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवक आते हुए दिखाई दिए। संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उन्हें रोककर जांच शुरू की तो बाइक चोरी की निकली। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर चोरी की दो बाइक और एक स्कूटी बरामद की।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
25 फीसदी तालाबों पर अवैध कब्जा