वकीलों ने हड़ताल कर ज्ञापन सौंपा

वकीलों ने हड़ताल कर ज्ञापन सौंपा

ग्रेटर नोएडा, 11 नवंबर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बैंच स्थापना की मांग को लेकर जिला न्यायालय के वकील गुरुवार को भी हड़ताल पर रहे। न्यायालय के वकील इकट्ठा होकर कलक्ट्रेट पहुंचे और अपनी मांगों से संबंधित मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। वकीलों ने 25 नवंबर को जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास करने आ रहे प्रधानमंत्री का विरोध करने का भी ऐलान किया है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज भाटी एडवोकेट ने बताया हाईकोर्ट बैंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आह्वान पर जिला

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

त्रिपुरा हिंसा: शीर्ष अदालत वकीलों, पत्रकार के खिलाफ यूएपीए के तहत दर्ज प्राथमिकी रद्द करने के अनुरोध पर सुनवाई करेगी

न्यायालय के वकील गुरुवार को न्यायिक कार्य से विरत रहे। वकीलों का प्रतिनिधिमंडल कलेक्ट्रेट पहुंचा और प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। वकीलों की मांग है कि पश्चिम उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बैंच की स्थापना अति शीघ्र की जाए। पश्चिमी यूपी के वकील पिछले काफी दिनों से इसकी मांग को लेकर आंदोलनरत है। इस मौके पर बार एसोसिएशन के सचिव ऋषि टाइगर, प्रवेश भाटी, महेंद्र सिंह यादव, राजेंद्र सिंह बसोया आदि अधिवक्ता गण मौजूद थे।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

ग्रामीण पर्यटन के परियोजना के लिए अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार

Related Articles

Back to top button