रेस लगाने आ रहे 50 बाइकर्स को लौटाया
नोएडा में रेस लगाने आ रहे 50 बाइकर्स को लौटाया

नोएडा, 30 जनवरी। यमुना एक्सप्रेसवे और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर रविवार को छुट्टी के दिन बाइक रेस लगाने आए बाइकर्स के खिलाफ कार्रवाई की गई। तीनों बार्डर से करीब 50 बाइकर्स को बार्डर से ही वापस भेज दिया गया। दिल्ली, ग्रुरुगाम व फरीदाबाद में रहने वाले काफी बाइकर्स नोएडा के एक्सप्रेसवे पर रेस लगाने आते हैं। यहां पर दोस्तों के साथ तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए खतरनाक स्टंट भी करते हैं। पिछले दो महीने से सर्दी का मौसम नहीं होने के कारण बाइकर्स नहीं आ रहे थे। लेकिन दो-तीन दिन से धूप निकलने के कारण एक बार फिर बाइकर्स आने लगे। इसी को देखते हुए रविवार को यातायात पुलिस ने डीएनडी, कालिंदी कुंज, चिल्ला बार्डर व जीरो प्वाइंट पर सुबह साढ़े सात बजे के आसपसा चेकिंग शुरू की। चेकिंग के दौरान तीनों जगह से करीब 50 बाइकर्स नोएडा में प्रवेश करते हुए रोका गया। यातायात निरीक्षक आशुतोष सिंह ने बताया कि सभी बाइकर्स को रेस नहीं लगाने के बारे में समझाते हुए बार्डर से वापस भेज दिया। गौरतलब है कि एक-दो मामलों में रेस लगाते समय हादसे भी हो चुके हैं।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
शराब की पेटियों के साथ पांच तस्कर गिरफतार, यूपी के चुनावों में बंटनी थी शराब