‘रेबेल्स अगेंस्ट द राज’: रामचंद्र गुहा की अगली किताब जनवरी में आएगी
‘रेबेल्स अगेंस्ट द राज’: रामचंद्र गुहा की अगली किताब जनवरी में आएगी
नई दिल्ली, 02 दिसंबर। प्रसिद्ध इतिहासकार रामचंद्र गुहा की अगले महीने जारी होने वाली किताब सात विदेशी विद्रोहियों की कहानी बताएगी, जिन्होंने औपनिवेशिक शासन से भारत की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी। प्रकाशन गृह पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया (पीआरएचआई) ने बृहस्पतिवार को इसकी घोषणा की।
पेंगुइन के ‘एलन’ इम्प्रिंट के तहत प्रकाशित होने वाली ‘रेबेल्स अगेंस्ट द राज: वेस्टर्न फाइटर्स फॉर इंडियाज फ्रीडम’’ वर्तमान में ‘ऑनलाइन प्री-ऑर्डर’ के लिए उपलब्ध है। इस किताब में सात विद्रोहियों की कहानी बयां की गई है, जो ‘‘आदर्शवाद और वास्तविक बलिदान से प्रेरित थे। सभी का गांधी से जुड़ाव था।’’
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
मुख्यमंत्री ठाकरे को गर्दन की हड्डी की सर्जरी के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली
बहुप्रशंसित ‘‘इंडिया आफ्टर गांधी’’ और ‘‘गांधी बिफोर इंडिया’’ सहित कई किताबों के लेखक गुहा ने कहा कि अपनी नस्ल, धर्म और राष्ट्र के गद्दार, इन सात विद्रोहियों ने स्वतंत्रता से पहले और बाद में भारतीय जीवन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इनमें चार ब्रिटिश, दो अमेरिकी और एक आयरिश थे।’’
गुहा ने कहा, ‘‘यह किताब सात विशिष्ट विदेशियों के बारे में है जिन्होंने इस देश के लिए एकजुटता का प्रदर्शन किया। दुनिया भर में फैले अभिलेखागार में शोध के माध्यम से और पहले कभी नहीं देखे गए पारिवारिक पत्रों में उनकी यात्रा को जानना कठिन और बेहद फायदेमंद रहा। मुझे नहीं लगता कि इससे पहले किसी किताब को लिखने में इतना मजा आया।’’
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
कोरोना के दौरान घटिया वेंटिलेटर मुहैया कराने वाली एजेंसियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए: राउत