रुपया 10 पैसे टूटकर 75.88 प्रति डॉलर पर

रुपया 10 पैसे टूटकर 75.88 प्रति डॉलर पर

मुंबई, 14 दिसंबर। घरेलू शेयर बाजारों में कमजोरी के रुख और विदेशी कोषों की सतत धन निकासी से धारणा प्रभावित होने के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 10 पैसे की गिरावट के साथ 75.88 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 75.94 पर खुला। कारोबार के दौरान रुपया ऊंचे में 75.83 रुपये और नीचे में 75.95 रुपये तक जाने के बाद अंत में 10 पैसे की हानि दर्शाता 75.88 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोमवार को रुपया अपरिवर्तित रुख के साथ 75.78 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

बहुत खौफनाक है प्रधानमंत्री का ट्विटर एकाउंट हैक होना -वीना सुखीजा-

इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 96.30 रह गया।

वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड वायदा की कीमत 0.35 प्रतिशत की तेजी के साथ 74.13 डॉलर प्रति बैरल हो गयी।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 166.33 अंक की गिरावट के साथ 58,117.09 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजारों के अस्थायी के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे।उन्होंने सोमवार को 2,743.90 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

अजय मिश्रा को मंत्री पद से हटाया जाए, प्रधानमंत्री माफी मांगें: कांग्रेस

Related Articles

Back to top button