रियल इस्टेट समूह आईआरईओ के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ललित गोयल गिरफ्तार

रियल इस्टेट समूह आईआरईओ के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ललित गोयल गिरफ्तार

नई दिल्ली, 16 नवंबर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) रियल इस्टेट समूह आईआरईओ के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ललित गोयल को धन शोधन के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि व्यवसायी को धन शोधन कानून के तहत चंडीगढ़ में हिरासत में लिया गया और रिमांड के लिए उन्हें एक स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा।

गोयल को ईडी की ओर से जारी लुकआउट परिपत्र के आधार पर पिछले बृहस्पतिवार, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आव्रजन अधिकारियों ने रोका था जब वह अमेरिका की उड़ान पकड़ने वाले थे।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

सीरिया में दर्जनों नागरिकों की जान लेने वाले हवाई हमले को अमेरिका ने छुपाया : रिपोर्ट

गोयल को हवाई अड्डे पर हिरासत में रखकर पूछताछ की गई थी। इसके बाद चंडीगढ़ में उनसे फिर पूछताछ की गई। अधिकारियों ने बताया कि जांचकर्ताओं के सवालों का जवाब देने से गोयल कतरा रहे थे।

आरोपी की बहन भारतीय जनता पार्टी के नेता सुधांशु मित्तल की पत्नी हैं। गोयल पर 7.7 करोड़ अमेरिकी डॉलर की हेराफरी करने का आरोप है जिसकी जांच चल रही है। उनका नाम ‘पैंडोरा पेपर्स’ लीक में भी सामने आया है। गोयल और उनकी कानूनी टीम ने पहले किसी गैर कानूनी प्रक्रिया से इनकार किया था और कहा था कि कानून का उल्लंघन कर पैसे की हेराफेरी नहीं की गई।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

अमेरिका और चीन के संबंधों में सुधार लाने के लिए शी, बाइडन ने की ऑनलाइन बैठक

Related Articles

Back to top button