राहुल को रैली में अपने वादे को पूरा करने की घोषणा करनी चाहिए-पूनियां

राहुल को रैली में अपने वादे को पूरा करने की घोषणा करनी चाहिए-पूनियां

जयपुर, 12 दिसंबर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने महंगाई हटाओं रैली कर रही कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा है कि उसके नेता राहुल गांधी को राज्य के किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ का किए गए अपने वादे को पूरा करने की आज रैली में घोषणा करनी चाहिए। डा पूनियां ने आज यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि श्री राहुल गांधी का वह वीडियो इन दिनों

में खूब चर्चाओं में है, जिसमें उन्होंने 2018 के राजस्थान विधानसभा चुनाव की रैलियों में कहा था कि कांग्रेस सरकार बनने ही दस तक गिनती गिनूंगा और राजस्थान के किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ हो जाएगा। उन्होंने श्री राहुल गांधी से मांग की कि वह आज रैली में राजस्थान के लगभग 60 लाख किसानों के करीब एक लाख 20 हजार करोड़ के कर्जमाफी की अपने वादे को पूरा करने की घोषणा करे। उन्होंने कांग्रेस को महंगाई की जनक पार्टी बताते हुए आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार, अराजकता, जातिवाद, यह जो सारी समस्याएं हैं, उनकी जड़ कांग्रेस है। उन्होंने

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

यूपी चुनाव अभियान की शुरूआत करेंगे राहुल गांधी

कहा कि श्री राहुल गांधी राजस्थान आये हैं तो उन्हें कम से कम डीजल पेट्रोल पर वैट और बिजली की दरें कम करने के बारे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को निर्देशित करना चाहिए ताकि प्रदेश की जनता को महंगाई से निजात मिल सके। डा पूनियां ने कहा “कांग्रेस सियासी पाखंड कर महंगाई हटाओ रैली कर रही है लेकिन मुझे लग रहा है कि राजस्थान की जनता पहले से ही मन बना चुकी है कि 2023 में कांग्रेस हटाओ, जिसकी वजह सरकार की वादाखिलाफी के कारण किसानों और युवाओं में आक्रोश है। ” उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में समस्याओं की जड़ और कोरोना से भी खतरनाक कोई कीटाणु है तो वह कांग्रेस पार्टी है।

केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने भी सोशल मीडिया के जरिए कहा कि किसानों के कर्जा माफ का वादा किए तीन साल बित गये हैं आज श्री राहुल गांधी को जयपुर में यह बताना चाहिए कि किसानों की कर्जमाफी कब तक होगी। उन्होंने कहा कि श्री गांधी ने तो दस में किसानों के कर्ज माफ के लिए दस तक गिनती गिनी थी लेकिन यहां किसान दिन, महीने और अब साल गिन रहे हैं। श्री शेखावत ने कहा कि कांग्रेस पर कर्जमाफी का कर्ज है राहुल जी, कुछ तो चुका कर जाइएगा।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

‘भगवान गोवा का भला करे’: तृणमूल के चुनाव पूर्व वादे पर चिदंबरम ने कहा

Related Articles

Back to top button