राष्ट्रीय लोक दल ने चलाया गन्ना किसान संदेश अभियान
राष्ट्रीय लोक दल ने चलाया गन्ना किसान संदेश अभियान..
कासगंज, 10 जनवरी (वेब वार्ता)। नगर के ग्राम नगला सैय्यद अहरौली में जिला राष्ट्रीय लोकदल कैंप कार्यालय पर कार्यवाहक जिलाध्यक्ष आसमा वारसी के नेतृत्व में गन्ना किसान एकत्रित होकर पेेदल एक नंबर रेलवे रोड डाकखाने पर पहुंचकर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद माननीय चौधरी जयंत सिंह के निर्देशानुसार किसान संदेश अभियान चल रहा है। इसके अन्तर्गत विशेष किसान संदेश अभियान के अंतर्गत ग्राम नगला सैय्यद अहरौली पर कार्यवाहक जिलाध्यक्ष आसमा के नेतृत्व में जनपद कासगंज के बकाया गन्ना भुगतान को लेकर किसानों से पत्र लिखवाकर, अभियान चलाया। अभियान में उपस्थिति किसानों ने उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की तथा 50 पत्र एकत्रित कर कार्यवाहक जिलाध्यक्ष आसमा वारसी ने एक नंबर रेलवे रोड डाकघर कासगंज पर पहुँचकर सभी गन्ना किसान के पत्रों को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकाा को प्रषित किए। कार्यवाहक जिलाध्यक्ष आसमा वारसी ने कहा कि भाजपा ने जनता से जो झूठे बादे करके उत्तर प्रदेश में सरकार बना ली अब सरकार जनता से किए हुए बादे भूल गई है ओर उत्तर प्रदेश सरकार ने जनता से गन्ने की कीमत बढ़ाने तथा उसके भुगतान को करने का जो बादा किया था बो नही कर रही है इसी मांग को लेकर हमारे राष्ट्रीय और प्रदेश शीर्ष नेताओं के निर्देश पर जनपद कासगंज के साथ ही पूरे उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रों को किसानों के माध्यम से भेजा जा रहा है। इस अभियान में किसान संदेश अभियान में मुख्य रूप से आमिर वारसी ,शमी अहमद ,करीम वारसी, नुसरत जिया, मेहरून्निसा, सानिया, जुबेर ,सिराजुद्दीन सैफी ,किशन सैनी, ज्ञान सिंह गौतम, श्याम बाबू, शहाबुद्दीन ,मिथिलेश ,सोमेन्द्र सिंह, प्रमोद ,अभिषेक, बॉबी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट