राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भीषण हादसे में पांच यात्रियों की मौत, 12 अन्य घायल
अंबाला-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भीषण हादसे में पांच यात्रियों की मौत, 12 अन्य घायल
अंबाला (हरियाणा), 27 दिसंबर। दिल्ली जा रही एक निजी बस अंबाला-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार सुबह सड़क किनारे खड़ी दो अन्य पर्यटक बसों से जा टकराई, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि हादसे में 12 अन्य यात्री घायल हो गए और उन्हें अंबाला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा तड़के हुआ, जब अधिकतर यात्री बसों में सो रहे थे।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान झारखंड के राहुल (21), उत्तर प्रदेश के प्रदीप कुमार (22), छत्तीसगढ़ के
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
बदसलूकी के विरोध पर महिला को पीटा
रोहित कुमार (53) और मेना बाई (चार) के तौर पर हुई है। एक मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
उन्होंने बताया कि हादसे में दो बसें इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं कि उन्हें क्रेन की मदद से राजमार्ग से हटाना पड़ा। दुर्घटनाग्रस्त तीनों बसें निजी थीं।
पुलिस ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि जम्मू की ओर से आ रही बस दिल्ली की ओर जा रहे किसी वाहन से आगे निकलने की कोशिश में वहां खड़ी बसों से जा टकराई। इस बस का चालक मौके से फरार हो गया है। चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
केंद्र ने आफस्पा हटाने की संभावना पर गौर करने के लिए समिति गठित की