राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने कानपुर सड़क हादसे पर जताया दुख

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने कानपुर सड़क हादसे पर जताया दुख

नई दिल्ली, 31 जनवरी। राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर में सड़क हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना प्रकट की।

राष्ट्रपति कोविन्द ने ट्वीट कर कहा, “कानपुर में हुई बस दुर्घटना में कई लोगों के हताहत होने की खबर से अत्यंत दुःख हुआ है। इस घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहन शोक-संवेदनाएं। मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

उपराष्ट्रपति नायडू ने ट्वीट कर कहा, “कानपुर में हुई बस दुर्घटना का समाचार पा कर दुखी और व्यथित हूं। हताहतों और उनके परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। विश्वास करता हूं कि स्थानीय प्रशासन तत्परता से राहत सहायता उपलब्ध करा रहे हैं।”

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “कानपुर के बाबूपुरवा इलाके में हुए सड़क हादसे के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ है। इसमें जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। इसके साथ ही मैं इस दुर्घटना में घायल सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश का चुनावी परिदृश्य

Related Articles

Back to top button