राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान नवजात बच्चों की देखभाल के लिए विशेष केंद्र शुरू करेगा
ग्रेटर नोएडा का राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान नवजात बच्चों की देखभाल के लिए विशेष केंद्र शुरू करेगा

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 30 दिसंबर। ग्रेटर नोएडा का राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) नवजात बच्चों की चिकित्सकीय देखभाल के लिए विशेष केंद्र शुरू करेगा। जिम्स के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। जिम्स के निदेशक डॉ. ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) राकेश गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में ज्यादातर नोएडा, ग्रेटर नोएडा, बुलंदशहर, सिकंदराबाद और अलीगढ़ के मरीज आते हैं। इनमें बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाएं प्रसव के लिए आती हैं। गुप्ता ने कहा कि बच्चों के लिए चिकित्सकीय देखभाल केंद्र नहीं रहने से प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं को दिक्कतें होती हैं और उन्हें बच्चों के लिए निजी अस्पतालों का सहारा लेना पड़ता है। ऐसे में इस केंद्र को शुरू करने का फैसला किया गया। जिम्स के निदेशक ने बताया कि नवजात देखभाल केंद्र में 12 बेड की व्यवस्था होगी। इस केंद्र के लिए जरूरी उपकरणों की खरीद प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। कुछ औपचारिकताएं पूरा करने के बाद केंद्र को शुरू कर दिया जाएगा।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
व्हाट्सएप पर आईएमए के पूर्व अध्यक्ष का फोटो लगाकर ठगी का प्रयास