रसोई गैस रिसाव के कारण मकान में लगी आग, कोई हताहत नहीं
नोएडा में रसोई गैस रिसाव के कारण मकान में लगी आग, कोई हताहत नहीं

नोएडा (उप्र), 06 दिसंबर। नोएडा के सेक्टर 37 स्थित एक मकान में रसोई गैस रिसाव के कारण रविवार रात आग लग गई। मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 37 में रहने वाले अब्दुल खां के घर में रसोई गैस रिसाव की वजह से आग लग गई और घर में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। उन्होंने बताया कि इस आग में अब्दुल की दो बेटियां आयशा तथा रुखसाना फंस गई थीं, लेकिन दमकल विभाग के अधिकारियों ने दोनों बहनों को सकुशल बाहर निकाल लिया।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
दौरे पर ममता बनर्जी