मोदी 1.47 लाख लाभार्थियों को पीएमएवाई-जी की पहली किस्त हस्तांतरित करेंगे
मोदी त्रिपुरा के 1.47 लाख लाभार्थियों को पीएमएवाई-जी की पहली किस्त हस्तांतरित करेंगे
नई दिल्ली, 14 नवंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए त्रिपुरा के 1.47 लाख लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) की पहली किस्त हस्तांतरित करेंगे। श्री मोदी ने ट्वीट किया, “आज दोपहर एक बजे त्रिपुरा के 1.47 लाख लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) की पहली किस्त दी जायेगी।” उन्होंने आगे कहा कि यह राज्य के लोगों को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा प्रोत्साहन देगा। इस मौके पर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देब भी मौजूद रहेंगे।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
आजम की पत्नी ने जाम वाले बयान पर बीजेपी पर साधा निशाना