मेडिकल कॉलेज के मॉडल का निरीक्षण कर मंच पर पहुंचे मुख्यमंत्री
मेडिकल कॉलेज के मॉडल का निरीक्षण कर मंच पर पहुंचे मुख्यमंत्री
औरैया, 06 नवंबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को 12 बजकर 14 मिनट पर तिरंगा स्टेडियम पहुंचे। हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद उन्होंने मेडिकल कॉलेज के मॉडल का निरीक्षण करते हुए उसकी सराहना की। इसके उपरांत मंच पर पहुंचे। मंच पर पहुंचने के उपरांत उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा सांसद गीता शाक्य, इटावा सांसद रामशंकर कठेरिया, कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत, जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा सहित आस-पास जनपदों के जनप्रतिनिधि में मंच पर मौजूद रहे सभी जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का बुके भेंट कर स्वागत किया। इससे पूर्व कार्यक्रम स्थल पर जाने वाले सभी लोगों की मेटल डिटेक्टर से जांच की गई। यही नहीं पुलिस के अधिकारियों की भी मेटल डिटेक्टर से जांच हुई। इसके बाद ही कोई व्यक्ति जनसभा स्थल तक पहुंच सका।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
पराली जलाने वाले किसानों को नहीं मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ