मुख्य सचिव ने बैंकों से गणतंत्र दिवस तक सभी गांवों को बैंकिग सुविधा से जोड़ने को कहा

अरुणाचल के मुख्य सचिव ने बैंकों से गणतंत्र दिवस तक सभी गांवों को बैंकिग सुविधा से जोड़ने को कहा

ईटानगर, 18 दिसंबर। अरुणाचल प्रदेश के मुख्य सचिव नरेश कुमार ने सभी बैंकों से गणतंत्र दिवस तक राज्य के उन सभी गांवों तक बैंक की सुविधा पहुंचाने के लिए मिशन मोड पर काम करने को कहा है जहां ये सुविधाएं नहीं हैं।

ताजा रिपोर्ट के अनुसार आठ जिलों के दूर दराज के इलाकों में बसे कम आबादी वाले 46 गांवों में बैंकिंग सुविधा नहीं है। इनमें से अंजॉ जिले के किबिथू में हॉट स्प्रिंग की आबादी चार लोगों की है, जबकि लोंगडिंग जिले के पांगचाओ में खासा की आबादी 1,571 लोगों की है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

सर्द सुबह, न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस रहा

कुमार ने शुक्रवार को यहां अपने कार्यालय में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य की भौगोलिक स्थितियों के कारण दूरदराज के क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधा एक चुनौती बनी हुई है।

उन्होंने कहा, ”चुनौतियों के बावजूद हमने इन इलाकों तक पहुंचने में काफी अच्छा काम किया है। जो काम बच गया है कि उसे अगले वर्ष 26 जनवरी तक मिशन मोड तक पूरा किया जाए।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

न्यायालय ने आयोग से वायु प्रदूषण के स्थाई समाधान पर काम करने को कहा

Related Articles

Back to top button