मिजोरम में कोविड-19 के 740 नए मामले
मिजोरम में कोविड-19 के 740 नए मामले
आइजोल, 27 अक्टूबर। मिजोरम में बुधवार को कोविड-19 के नए मामलों की तुलना में, इस महामारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या अधिक रही। यहां 740 नए मामले सामने आए और 1,059 मरीज संक्रमण मुक्त हुए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,18,949 हो गई जबकि आठ और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 422 हो गई। पूर्वोत्तर राज्य में
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
जनरल रावत और जनरल नरवणे ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी
7,766 मरीजों का उपचार चल रहा है और 1,10,761 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। यहां स्वस्थ होने की दर 93.11 फीसदी है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 98.19 फीसदी है। वहीं मृत्यु दर 0.35 फीसदी है जो कि राष्ट्रीय औसत 1.33 फीसदी से कम है। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी लालजवामी ने बताया कि मंगलवार तक 6.95 लाख से ज्यादा लोगों को टीके की खुराक दी गई है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन: निर्वाचन आयोग ने सरमा को चेतावनी देकर माफ किया