मादा तेंदुए को उपचार के बाद प्राकृतिक रहवास में छोड़ा गया

मादा तेंदुए को उपचार के बाद प्राकृतिक रहवास में छोड़ा गया

भोपाल, 24 अक्टूबर। वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल में ढाई महीने पहले सरक्षित बचाकर लाई गई एक घायल मादा तेंदुए को उपचार के बाद शनिवार को प्राकृतिक रहवास सतपुड़ा बाघ अभयारण्य में छोड़ दिया गया है।

वन विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि रायसेन मंडल के जुझारपुर बीट से इस मादा तेंदुए को नौ अगस्त 2021 को वन विहार लाया गया था। वन विहार में वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ. अतुल गुप्ता और सहयोगी दल द्वारा सतत उपचार किया गया जिससे मादा तेंदुआ पूर्ण रूप से स्वस्थ हो गई।

उन्होंने कहा कि स्वस्थ हो चुकी मादा तेंदुए को सतपुड़ा बाघ अभयारण्य की मटकुली रेंज में वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में शनिवार को प्राकृतिक रहवास में छोड़ दिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि वन विहार प्रबंधन द्वारा पिछले वर्ष के दौरान दो बाघ, तीन तेंदुए और एक भालू का उपचार कर इन्हें प्राकृतिक रहवास में छोड़ा जा चुका है।

पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button