माँ की ममता
माँ की ममता
-अशोक मिश्र-
आंचल के भीतर
हाथ-पैर पटकता
एक बच्चा।
दूध पीता
अठखेलियां करता
एक बच्चा।
उँघता है
नींद में समाता है
एक बच्चा।
जब माँ की ममता
नींद बनती है और
बच्चों के रगों में उतरती है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
युवतियों के विवाह की उम्र बढ़ाने संबंधी विधेयक की पड़ताल करने वाली समिति में मात्र एक महिला सदस्य