महिला आयोग की अध्यक्ष ने लाभार्थियों व छात्राओं दिए स्वीकृति /सम्मान-पत्र

महिला आयोग की अध्यक्ष ने लाभार्थियों व छात्राओं दिए स्वीकृति /सम्मान-पत्र

-महिला जनसुनवाई व जागरूकता शिविर आयोजित

नोएडा, 06 जनवरी। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती विमला बाथम की अध्यक्षता में सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कला केन्द्र के आॅडिटोरियम में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला जनसुनवाई हुई। महिलाओं से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लेकर जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती विमला बाथम ने पीड़ित महिलाओं की समस्या सुनी गई। उन्होंने पीड़ित महिलाओं को आवश्यक सुझाव के साथ पुलिस द्वारा

आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जन सुनवाई के उपरान्त विभिन्न विभागों में संचालित महिलाओं से संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई। जिसमें सहायक पुलिस आयुक्त द्वितीय (महिला सुरक्षा) अंकिता शर्मा, महिला थानाध्यक्ष नीरज, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अर्चना सक्सेना, जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप सिंह सहित अन्य जपनद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष श्रीमती विमला बाथम द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) तथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण-पत्र तथा मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत सराहनीय कार्य करने वाली आंगनवाडी कार्यकत्रियों तथा छात्रों को सम्मान-पत्र वितरण किये गये।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

निर्वाचन आयोग ने चुनावी राज्यों में कानून व्यवस्था व कोविड स्थिति की समीक्षा की

जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी ने बताया कि प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती विमला बाथम की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओं बेटी पढाओं, उप्र रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष से संबधित प्रकरणों की स्थिति, आशा ज्योति केन्द्र से प्राप्त प्रकरणों की स्थिति, 181 महिला हेल्पलाइन की स्थिति, घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 की स्थिति, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह

योजना, पुत्रियों हेतु विवाह अनुदान योजना, जननी सुरक्षा योजना, आंगनबाडी योजना की स्थिति आदि योजनाओं के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई गई। इसके साथ साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्वनगर में नामित पैनल अधिवक्ता श्रीमती दीपा जैन, श्रीमती मधुलीका वीर द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं महिलाओं के लिये निःशुल्क कानूनी सहायता, मध्यस्थता प्रक्रिया द्वारा आपसी विवाद का निपटारा, लोक अदालत आदि योजनाओं के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई गई।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

पत्रकार संगठनों ने पीआईबी कार्ड के नवीनीकरण में ‘विलंब’ पर चिंता जताई, मंत्री से दखल की मांग की

Related Articles

Back to top button