महासर्वे के आलोक में कोविड-19 टीका से वंचितों के लिए टीकाकरण महाभियान 28 को

महासर्वे के आलोक में कोविड-19 टीका से वंचितों के लिए टीकाकरण महाभियान 28 को

किशनगंज, 26 अक्टूबर। जिले के ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड-19 टीका के फर्स्ट एवं सेकेन्ड डोज से लाभान्वित करने के उद्देश्य से आगामी 28 अक्टूबर को कोविड टीकाकरण महा-अभियान चलाया जायेगा। जिलाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश ने बताया कि जिले में 19 से 21अक्टूबर तक ग्रामीण क्षेत्रों में कराये गये महा सर्वे के आलोक में मेगा कैम्प में टीकाकरण से वंचित लोगों के शतप्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य के सफल संचालन के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निदेशित भी किया गया है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

महिला से बलात्कार और फिर उसकी हत्या करने के आरोप में लकड़ी का व्यापारी गिरफ्तार

सिविल सर्जन,डीआईओ और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ माह दिसम्बर तक शतप्रतिशत टीकाकरण कार्य सफल करने का निर्णय लिया गया है।ताकि, किसी भी स्थिति-परिस्थिति में जिले के एक भी लोग कोविड-19 वैक्सीन से वंचित नहीं रहें और शत-प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय के अनुसार जिले के सभी 265 टीकाकरण केंद्रों पर टीका लगाने का कार्य किया जायेगा। महाभियान के सफल संचालन के लिए सभी तरह की तैयारियां की जा रही हैं।वैक्सीन, सिरिंज, मेडिकल स्टॉफ आदि की समुचित व्यवस्था की गई है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

महिला से बलात्कार और फिर उसकी हत्या करने के आरोप में लकड़ी का व्यापारी गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button