महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के ऑर्गनाइजर गिरजाशंकर अग्रवाल के जन्मदिन पर अनेक कलाकारों ने दी बधाई।

महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल, अग्रसेन फ़िल्मी हलचल के फाउंडर, ऑर्गनाइजर गिरजाशंकर अग्रवाल के जन्मदिन पर इंडस्ट्रीज के निर्माता, निर्देशक, कलाकारों ने जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई दी। ईश्वर से प्रार्थना की आने बाले समय में हर क्षेत्र में भरपूर सफलता मिले। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के फाउंडर ,डायरेक्टर गिरजाशंकर अग्रवाल ने बताया कि जन्म दिन हर व्यक्ति के लिए विशेष दिन होता हैं। जिसे भगवान ने हर इंसान को दुनिया देखने के लिए दिया हैं। व्यक्ति को चाहिए इस तौफे के लिए ईश्वर का धन्यवाद बोलना चाहिए। उन्होंने कहा हैं। कि हमारे जन्मदिन पर जिन जिन लोगो ने बधाई दी हैं। मैं भी उनके के लिए ईश्वर उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। हमारे जन्मदिन के शुभअवसर पर फ़िल्म जगत के करण चौहान, रतिकांत कामला, हेमन्त सिंघल, संजय अग्रवाल, गरिमा अग्रवाल, एंकर चेतना द्विवेदी, खुशबू वर्मा, सरिता श्रीवास्तव ,लक्ष्मी राजा, माधुरी मिश्रा, बीना राजपूत, मुकेश मिश्रा पत्रकार , कष्णा शर्मा पत्रकार,फ़िल्मी झलक के प्रधान सम्पादक राजाराम सिंह एक्ट्रेस तमन्ना पाठक, एक्टर कृष्णा बंसल,एक्ट्रेस रौशनी सिंह, राजन दीवाना,एक्ट्रेस अल्का सिंह, एक्टर जाकिर खान, रश्मि घूल

, लोक स्वराज फ़िल्म एंड टेलीविजन ट्रेड यूनियन के महाराष्ट्र अध्यक्ष समीर सैयद , टॉलीबुड एक्ट्रेस जोयीता विश्वास, एक्ट्रेस वैशाली घोष, एक्ट्रेस आराधना सचान, कॉमिडी एक्टर वीरवल ,बद्रीनाथ रेणूखड़ेगल, मॉडल शिखा स्वरूप, एक्ट्रेस अंजली अग्रवाल, एक्ट्रेस बंशी ठाकर, सिद्धि समाचार ,मुम्बई के प्रधान सम्पादक सुरजीत सिंह, एक्ट्रेस सपना पटेल, डायरेक्टर, राइटर ललित शुक्ला, एक्ट्रेस पायल गोगा कपूर, खुशबु वर्मा,रौशनी सिंह, कृष्णा बंसल, मुकेश मिश्रा, राजा दीवाना, गुरुसिंह, दिनेश शर्मा, सुलक्षणा पाटिल, एक्ट्रेस सरिता श्रीवास्तव ,नीलम गुप्ता, एक्टर, राइटर डॉ. प्रवेश दुवे, संजय अग्रवाल, डायरेक्टर रेखा करन, अलका सिंह, प्रदन्या पाटिल, नीतेश सिंघल, डायरेक्टर मनीष कुमार वर्मा, करण चौहान ,रजत यादव, एक्ट्रेस सीमा मोटवानी,किरण कौर, शंकर झा, होलीबुड एक्टर Borjelundberg ,दीपिका श्रीवास्तव के साथ साथ अनेक लोगो ने शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button