महान टेनिस खिलाड़ी क्रिस एवर्ट को अंडाशय का कैंसर

महान टेनिस खिलाड़ी क्रिस एवर्ट को अंडाशय का कैंसर

न्यूयॉर्क, 15 जनवरी। टेनिस हाल आफ फेम में शामिल पूर्व स्टार क्रिस एवर्ट ने कहा है कि उन्हें अंडाशय का कैंसर है जो अभी प्रारंभिक चरण में है। 67 वर्ष की एवर्ट ने ईएसपीएन डॉटकॉम को इसकी जानकारी दी। वह इसकी आन एयर उद्घोषक भी हैं।

उन्हें पिछले महीने ही कैंसर के बारे में पता चला और इस सप्ताह से उनकी कीमोथेरेपी शुरू हो गई।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

मायावती ने 53 प्रत्याशियों की जारी की सूची, सत्ता में वापसी का किया दावा

उन्होंने कहा,‘‘ मैने जिंदगी बहुत अच्छी जी है। अब आगे कुछ चुनौतियों का सामना करना है। ’’

18 बार की ग्रैंडस्लैम एकल विजेता एवर्ट दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी रह चुकी हैं और 1995 में उन्हें टेनिस हाल आफ फेम में जगह मिली थी। उनकी बहन जीन एवर्ट डुबिन की 62 वर्ष की उम्र में फरवरी 2020 में कैंसर से मौत हो गई थी।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

यूपी विस चुनाव: मुख्यमंत्री योगी गोरखपुर और केशव मौर्य सिराथू से लड़ेंगे चुनाव

Related Articles

Back to top button