ममता ने 2001 के संसद हमले के पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि
ममता ने 2001 के संसद हमले के पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि
कोलकाता, 13 दिसंबर। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 2001 में संसद पर हुए हमले के दौरान आतंकवादियों से लड़ते हुए अपनी जान गंवाने वाले सुरक्षाकर्मियों को सोमवार को श्रद्धांजलि दी। बनर्जी ने कहा कि राष्ट्र उनकी सेवा के लिए सदैव उनका आभारी रहेगा। उन्होंने ट्वीट किया, ‘ऐसा न हो कि हम भूल जाएं। हमारी संसद की रक्षा के लिए 2001 में आज के दिन अपने प्राणों की आहुति देने वाले हमारे सभी बहादुर सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि। आपके सर्वोच्च बलिदान को पूरा देश सलाम करता है। हम आपकी निःस्वार्थ सेवा के लिए सदैव आपके आभारी रहेंगे।’ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी शहीद सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘संसद पर 2001 में
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन किया
हुए हमले के दौरान फर्ज निभाते हुए शहीद हुए हमारे बहादुर सुरक्षा कर्मियों को श्रद्धांजलि। उनकी सेवा और सर्वोच्च बलिदान प्रत्येक नागरिक को राष्ट्र को पहले रखने के लिए प्रेरित करता है। राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि है और समझौता न करने का आह्वान करती है।’ वर्ष 2021 में 13 दिसंबर को लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने संसद भवन पर हमला कर दिया था जिसमें नौ लोगों की मौत हुई थी। जान गंवाने वालों में दिल्ली पुलिस के पांच कर्मी, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक महिला कर्मी, संसद भवन के ”वाच एंड वार्ड” स्टाफ के दो कर्मी और एक माली शामिल थे। गोलीबारी में घायल एक पत्रकार की बाद में मृत्यु हो गई थी। सभी पांच आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया था।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
शीर्ष अदालत ने वैक्सीन उत्पादन वाले सरकारी उपक्रमों को पुनर्जीवित करने की याचिका पर केंद्र से जवाब मांगा