मजदूर की मौत में फैक्टरी मालिक पर मुकदमा..
मजदूर की मौत में फैक्टरी मालिक पर मुकदमा..
मोदीनगर,। सिखेड़ा रोड स्थित नमक फैक्टरी में कार्यरत मजदूर की मौत के मामले में फैक्टरी मालिक के खिलाफ हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज किया गया। पुलिस आगामी कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। सोमवार को श्री साईं नामक फैक्टरी में कार्यरत मजदूर प्रकाश निवासी बुलंदशहर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। फैक्टरी मालिक का कहना है कि मशीन की चपेट में आकर उसकी मौत हुई है। मृतक के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि मृतक के भाई लोकेश सिंह की तहरीर पर फैक्टरी मालिक सहित अन्य लोगों के खिलाफ हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है। कार्रवाई के लिए मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट