मंडियों में फिर शुरू हुई धान की खरीद

हरियाणा की मंडियों में फिर शुरू हुई धान की खरीद अब तक किसानों के खाते में डाले गए 8900 करोड़ रुपये आवक बंद होने पर ही बंद होगी खरीद

चंडीगढ़, 08 नवंबर। हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि सोमवार से प्रदेश की मंडियों में दोबारा धान की खरीद शुरू हो गई है यह खरीद तब तक जारी रहेगी जब तक धान की आवक बंद नहीं होती है।

सोमवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि दीपावली के कारण प्रदेश की मंडियों में खरीद को बंद किया गया था। त्योहारी सीजन में किसान फसल लेकर नहीं आ रहे थे। ऐसे में विपक्ष द्वारा अनावश्यक प्रचार शुरू कर दिया गया। दुष्यंत ने बताया कि पिछले साल 2 नवंबर तक प्रदेश में 50 लाख 30 हजार मीट्रिक टन धान की खरीद की गई थी, जबकि इस साल इस अवधि तक 51 लाख 50 हजार मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

घरेलू झगड़े में पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा किसानों के खातों में 8900 करोड़ रुपये डाले जा चुके हैं। इसके अलावा प्रदेश सरकार द्वारा इस साल बाजरे की फसल को भावांतर भरपाई योजना में शामिल किया गया था। इसके चलते बाजरे की लागत और एमएसपी के बीच छह सौ रुपये का अंतर था। इस भाव के अंतर की भरपाई करते हुए सरकार द्वारा अब तक किसानों के खाते में 394 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि सभी जिला उपायुक्तों से फसल की आवक को लेकर रिपोर्ट मांगी गई थी। इसमें पता चला है कि अभी कुछ किसान फसल लेकर आएंगे। ऐसे में सोमवार से राज्य के सभी 16 जिलों में मंडियों को दोबारा चालू कर दिया गया है। जो फसल खरीदी जा चुकी है उसकी अदायगी करने तथा मंडियों से तुरंत उठाने के निर्देश भी दिए जा चुके हैं।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

70 रुपये के लिए दुकानदार पर धारदार हथियार से हमला

Related Articles

Back to top button