भूपेंद्र यादव ने घरेलू कामगार सर्वेक्षण को हरी झंडी दिखाई
भूपेंद्र यादव ने घरेलू कामगार सर्वेक्षण को हरी झंडी दिखाई
नई दिल्ली, 22 नवंबर। केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने सोमवार को घरेलू कामगारों पर अखिल भारतीय सर्वेक्षण के फील्डवर्क को हरी झंडी दिखाई और इसके लिए निर्देश पुस्तिका का अनावरण किया। यह सर्वेक्षण देश के 37 राज्यों के 742 जिलों में किया जाएगा। यादव ने इस मौके पर कहा कि सर्वेक्षण में देश भर के 5.5 लाख परिवारों के आंकड़ों को शामिल किया जाएगा, और सभी तरह की घरेलू सेवाओं जैसे रसोइया, ड्राइवर, घर की देखभाल, ट्यूशन शिक्षक (बच्चों के लिए), चौकीदार आदि को शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस साक्ष्य-आधारित अध्ययन से सरकार को श्रमिकों के इस वर्ग के लिए नीतियां बनाने में मदद मिलेगी।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
त्रिपुरा हिंसाः तृणमूल कांग्रेस की याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई