भाजपा और हम में तेज हुई जुबानीजंग, मंत्री नीरज ने कहा, 4 विधायकों से ही नहीं चल रही सरकार
बिहार: भाजपा और हम में तेज हुई जुबानीजंग, मंत्री नीरज ने कहा, 4 विधायकों से ही नहीं चल रही सरकार
पटना, 28 दिसंबर। बिहार में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के दो घटक दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) में जुबानी जंग तेज होती जा रही है। इस बीच, हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान के सरकार गिराने की धमकी पर भाजपा के नेता और बिहार के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने पलटवार करते हुए कहा कि केवल चार विधायकों से ही सरकार नहीं चल रही है, सबके समर्थन से राजग की सरकार चल रही है।
उन्होंने कहा कि अगर ऐसा है तो हम के प्रमुख जीतन राम मांझी के पुत्र भी मंत्री हैं, उनका भी ऐशो अराम समाप्त हो जाएगा। बबलू मंगलवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि दानिश रिजवान समझदार हैं। कोई अगर टीआरपी बढ़ाने के लिए कुछ बोलता है, तो क्या कहना। उन्होंने दोहराते हुए कहा कि मांझी राजग के वरिष्ठ नेता हैं, बुजुर्ग हो गए हैं, उन्हें आराम करना चाहिए।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
कानपुर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी ने किया स्वागत
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री मांझी को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें अब अगली पीढ़ी को जिम्मेदारी देनी चाहिए। उनके पुत्र भी बिहार सरकार में मंत्री हैं। भाजपा नेता ने यह भी कहा कि मांझी की सेवानिवृत्त वाली उम्र हो गई है अब घर में बैठकर राम नाम जपना चाहिए, तभी उनका बेड़ा पार लगेगा। उन्होंने कहा कि मांझी राजग के नेता हैं आगे भी रहेंगे। उनपर उम्र का असर हो गया है। भाजपा नेता ने यह भी कहा कि जो राम का नाम नहीं लेते उन्हें नरक में जाना पड़ता है। भाजपा नेता ने दावा करते हुए कहा कि राजग एकजुट है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को भी भाजपा नेता बबलू ने मांझी को राजनीति से सन्यास लेने की सलाह दी थी। इसके बाद मांझी की पार्टी हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने पलटवार करते हुए कहा था कि हम अपनी पार्टी के चार विधायक को हटा लें तो राजग को औकात मालूम पड़ जाएगी। जो अभी मंत्री बने बैठे हैं सब सड़क पर राम नाम जपने लगेंगे। रिजवान ने कहा कि नीरज बबलू को कुछ बोलने से पहले उम्र का ख्याल रखना चहिए कि वह किसके बारे में क्या बोल रहे हैं ?
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
पीएम मोदी ने कानपुर मेट्रो का उद्घाटन किया, बने पहले यात्री