भाकियू अराजनैतिक का आरोप, अधिग्रहित भूमि के एवज में मुआवजा देने के बजाए किसानों को डरा रहा प्रशासन..
भाकियू अराजनैतिक का आरोप, अधिग्रहित भूमि के एवज में मुआवजा देने के बजाए किसानों को डरा रहा प्रशासन..

मुजफ्फरनगर, 24 अगस्त । तहसील सदर में भाकियू अराजनैतिक से जुड़े किसानों ने धरना शुरू कर दिया। आरोप है कि प्रशासन अधिग्रहित भूमि के एवज में मुआवजा देने के बजाए किसानों को डरा रहा है। भाकियू अराजनैतिक नेता नीरज पहलवान ने आरोप लगाया कि जब एसडीएम सदर से जट नगला के प्रधान को मुआवजे दिये जाने की मांग की तो उन्होंने जिले के किसानों को चोर कहा।
धरने पर मौजूद भाकियू अराजनैतिक से जुड़े नेताओं ने बुधवार को जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जट नगला के प्रधान का भूमि अधिग्रहण के एवज में मुआवजा रुका है। जिसके चलते उन्होंने जमीन पर काम रुकवाया हुआ है। जिस पर अधिकारी उनके घर पहुंचे और ग्राम प्रधान को उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी। नीरज पहलवान ने बताया कि इस मामले में जब काफी किसान भाकियू अराजनैतिक के नेताओं के साथ एसडीएम सदर से मिले और उनसे इस संबंध में बात की। उन्होंने कहा कि किसानों पर मुकदमें न करो, उनका मुआवजा दिला दो। किसान नेता नीरज पहलवान का आरोप है कि उस पर एसडीएम सदर ने जिले के किसानों को चोर कहा और ऐसे ही मुकदमें दर्ज करते रहने को कहा। जिस पर उन्होंने कहा कि वह सदर तहसील में आ रहे हैं, आप चाहें तो जेल भेज देना। बताया कि इसी बात को लेकर बुधवार को सदर तहसील प्रांगण में धरना प्रारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों का भला चाहती है, लेकिन कुछ अधिकारी सरकार की मंशा के विपरीत कार्य कर रहे हैं। कहा कि जब तक किसानों के साथ अन्याय होगा भाकियू अराजनैतिक आंदोलन करती रहेगी। उन्होंने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था ध्वस्त होती जा रही है। गांव रथेड़ी में एक किसान के घर से 30 तोले सोना चोरी हो गया था, लेकिन पुलिस चोरी की घटना का खुलासा नहीं कर पाई। कहा कि पुलिस ने उल्टे पीड़ित से ही लिखवा कर ले लिया। नीरज पहलवान ने कहा कि ऐसे कैसे चलेगा। उन्होंने कहा कि यही हालात रहे तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट