बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए ऑनलाइन रोजगार मेला
बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए ऑनलाइन रोजगार मेला

ग्रेटर नोएडा, 29 दिसंबर। जनपद गौतमबुद्ध नगर के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय द्धारा 31 दिसंबर को ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी संग प्रिय आनन्द ने बताया कि जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों रोजगार उपलब्ध कराने के लिए 31 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। आयोजित होने वाले मेले में 6 कम्पनियों के प्रतिनिधियों के द्वारा भाग लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि आयोजित मेले में हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, आईटीआई (वेल्डर, फिटर व इलेक्ट्रीशियन) परीक्षा में उत्तीर्ण 18 से 25 वर्ष की आयु वाले युवक-युवतियों का चयन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि ऑन लाईन रोजगार मेले में इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी भाग लेने के लिये 30 दिसंबर को सांय 5 बजे तक सेवायोजन पोर्टल पर अपना आवेदन करके आयोजित रोजगार मेले में भाग ले सकते है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
सिपाही और होमगार्ड से बदमाशों ने की मारपीट, छीनीं रायफल