बुकलाना में स्वास्थ्य विभाग टीम ने कैम्प लगाकर बुखार पीड़ितों को टैस्टिंग कर दवाई दी और डेंगू से बचाने के उपाय बताये
l
ग्रामीण धर्मपाल के परिवार में पांच लोगों डेंगू पोजिटिव ,हालत गम्भीर, नहीं ली डाक्टर्स टीम ने करवट
समर इडिया जिला संवाददाता कृष्णा जी बुलंदशहर
बुलंदशहर
स्याना तहसील क्षेत्र के गांव बुकलाना में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप लगाकर बुखार से पीड़ित मरीजों को टेस्टिंग कर दवाइयां वितरित की । डॉ रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में आधा दर्जन टीम के साथ कैंप का आयोजन किया गया ।
डॉ कवरेज व संजीव कुमार ने बताया हमने डेंगू,मलेरिया,टाइफाइड बुखार से पीड़ित लगभग 117 लोगों के टेस्ट लेकर दवाईया वितरित की गई ज्यादातर लोगों को नार्मल बुखार देखने को मिला है केवल एक मरीज में डेंगू के लक्ष्ण पायें हैं कैम्प में जनपद से मलेरिया विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम ने भी गांव में निरीक्षण किया ।

बताते चलें कि दो दिन पूर्व बुकलाना निवासी 60 वर्षीय कमल सिंह पुत्र रूपराम सिंह की बुखार के चलते मौंत हो गई। गांव में सैकड़ों लोगों बुखार से पीड़ित हैं डेंगू के चलते गांव में भय माहौल है बुकलाना में बुखार ने पैर पसार लिये है। डेंगू व बुखार के लक्षण प्रतीत हो रहे थे प्लेटलेट्स गिर रही है। बुकलाना वासियों का कहना है कि गांव से गुजर रहे नाले की गंदगी की वजह से मच्छरों के रोग बढ रहे है। करीब दर्जनभर प्राइवेट डांक्टर बुखार का इलाज करने में जुटे है।जिसकी हालत नाजुक देखते है उसे बाहर भेज देते है। ग्राम प्रधान कर्मवीर सिंह ने बताया कि गांव में सफाई कार्य चल रहा है गांव को बार-बार सैनिटाइजर कराया जा रहा है स्वास्थ्य विभाग टीम ने कैम्प लगाकर लोगों के उपचार शुरू किये ।
बुकलाना स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी संजीव कुमार ने लोगों को जागरूक किया डेंगू से बचाने के उपाय भी बताते कहा सफाई का ध्यान रखें आसपास पानी गड्ढों ,नाली कूलर आदि में भरा ने हो, गन्दगी न जमा होने दे । गन्दगी में डेंगू मच्छर के पनपने का खतरा बना रहता है ।
स्वास्थ्य विभाग की आधा दर्जन टीम में डा तवरेज,डॉ संजीव कुमार, डॉ राकेश शर्मा,डॉ इस्त्याख अहमद और स्टाफ़ नर्स शीमा आदि ने मिलकर बुखार से पीड़ित लोगों का उपचार किया