बीएसए पर शिक्षकों के उत्पीड़न का आरोप, जेडी जांच करेंगे

बीएसए पर शिक्षकों के उत्पीड़न का आरोप, जेडी जांच करेंगे

नोएडा, 21 दिसंबर। जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) पर शिक्षिकाओं ने मानसिक उत्पीड़न और अमर्यादित व्यवहार करने का आरोप लगाया है। बेसिक शिक्षा सचिव अनामिका सिंह ने इस मामले की जांच के लिए मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी) को जांच अधिकारी नामित किया है। उन्हें जल्द ही जांच आख्या प्रस्तुत करने के भी आदेश दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार सितंबर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र सक्सेना के खिलाफ कुछ शिक्षक और शिक्षिकाओं ने गंभीर आरोप लगाकर शासन से शिकायत की थी। आरोप है कि बीएसए ने शिक्षिकाओं के बाल्य देखभाल अवकाश को पहले बिना किसी कारण अस्वीकृत कर दिया और बाद में स्वीकृत कर लिया। औचक

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

मैं ब्राह्मणवाद के खिलाफ हूं, ब्राह्मणों के नहीं : जीतनराम मांझी

निरीक्षण के नाम पर शिक्षक-शिक्षिकाओं का आर्थिक व मानसिक उत्पीड़न भी किया। वहीं, विरोध करने पर शिक्षिकाओं के साथ अमर्यादित व्यवहार भी किया। मामले में शासन ने जांच कराई थी। प्रारंभिक जांच में बीएसए दोषी पाए गए हैं। अब उनके खिलाफ सरकारी सेवक अनुशासन एवं अपील नियमावली 1999 के नियम-7 के अंतर्गत अनुशासनिक कार्रवाई के लिए मेरठ मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक को जांच अधिकारी नामित किया गया है। मामले में आगे की जांच अब जेडी ही करेंगे। वह शिक्षक व शिक्षिकाओं के बयान और बीएसए के बयान दर्ज कर जल्द ही अपनी रिपोर्ट शासन भेजेंगे।

कुछ शिक्षक षड्यंत्र रच रहे हैं। सभी आरोप निराधार हैं। जेडी स्तर से होने वाली जांच में पूरा सहयोग करूंगा। -धर्मेंद्र सक्सेना, बीएसए

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

नगर निगम की सत्ता लगातार तीसरी बार हासिल की, अब तक 89 सीटें जीतीं, 44 पर बढ़त

Related Articles

Back to top button