बीएसएफ ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिए को मारा गिराया
बीएसएफ ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिए को मारा गिराया
जम्मू, 13 दिसंबर। जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल ने एक पाकिस्तानी महिला घुसपैठिए को मारा गिराया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के उप महानिरीक्षक एस पी एस संधू ने बताया कि सतर्क सैनिकों ने रविवार रात आर एस पुरा सेक्टर में घुसपैठिए को मार गिराया।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
भारत का विभाजन ऐतिहासिक गलती, देश के सारे मुसलमानों को उठाना पड़ा इसका नुकसान-फारूक अब्दुल्ला
बीएसएफ, जम्मू के जन संपर्क अधिकारी संधू ने कहा, ” बीएसएस ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संदिग्ध गतिविधि देखी और घुसपैठिए को कई बार सीमा पार नहीं करने के लिए आगाह किया लेकिन घुसपैठ कर रही महिला सीमा पर लगे बाड़ की तरफ तेजी से दौड़ती रही।”
उन्होंने बताया कि इसके बाद बीएसएस के जवानों ने गोलियां चलाई और घुसपैठिए को अंतरराष्ट्रीय सीमा के भीतर बीएसएफ की बाड़ के समीप मार गिराया और घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
दो दिवसीय वाराणसी सम्मेलन में शामिल होंगे भाजपा के 12 मुख्यमंत्री