बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने की अधिसूचना पर बंगाल, पंजाब की आशंकाएं बेबुनियाद: सरकार

बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने की अधिसूचना पर बंगाल, पंजाब की आशंकाएं बेबुनियाद: सरकार

ई दिल्ली, 30 नवंबर। केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि कुछ राज्यों में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने की अधिसूचना को लेकर पश्चिम बंगाल और पंजाब की सरकारों ने जो आशंकाएं व्यक्त की हैं, वे बेबुनियाद हैं।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि बीएसएफ के क्षेत्रीय अधिकार का विस्तार करने से राज्य पुलिस के साथ सीमापार अपराधों पर नियंत्रण और अधिक बेहतर तथा प्रभावी हो जाएगा।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

घूसखोरी के मामले में पुलिसकर्मी समेत तीन गिरफ्तार

राय ने कहा कि केंद्र सरकार ने 2014 की अधिसूचनाओं का संशोधन किया है और 11 अक्टूबर, 2021 को एक अधिसूचना के माध्यम से कुछ राज्यों में बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ा दिया है।

राय ने कहा, ‘‘पश्चिम बगाल और पंजाब की सरकारों ने आशंका जताई है कि यह कदम राज्य सरकार के अधिकारों का हनन है। ये आशंकाएं बेबुनियााद हैं।’’

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

सिलेंडर फटने के बाद आग लगी, चार लोग घायल

Related Articles

Back to top button