बीएमडब्ल्यू का शीशा तोड़कर चोरी
बीएमडब्ल्यू का शीशा तोड़कर चोरी
नोएडा, 05 दिसंबर। सेक्टर-29 स्थित ब्रह्मपुत्र मार्केट के पास पार्किंग में खड़ी बीएमडब्ल्यू कार का शीशा तोड़कर चोरों ने लैपटॉप, नगदी और सामान चोरी कर लिया। इस संबंध में पीड़ित ने सेक्टर-20 थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-14 के बी ब्लॉक निवासी सत्यपाल सिंह ने बताया कि वह किसी काम से 4 दिसंबर को सेक्टर-29 स्थित ब्रह्मपुत्र मार्केट गए थे। उन्होंने अपनी बीएमडब्ल्यू कार पार्किंग में खड़ी की थी। कार खड़ी करने के बाद वह मार्केट में चले गए। इसी बीच चोरों ने उनकी कार का शीशा तोड़कर उसके अंदर से लैपटॉप, 25 हजार रुपये, डेबिट कार्ड सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। कुछ देर बाद वह वापस आए तो वारदात का पता
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश में युवक की हत्या
चला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा। इसी तरह चोरों ने सेक्टर-131 निवासी अंकित मिश्रा की कार का शीशा तोड़कर चोरी कर ली। पीड़ित ने बताया कि वह तीन दिसंबर को सेक्टर-31 स्थित बैंक गए थे। वह अपनी कार बैंक के पास खड़ी करके अंदर चले गए। इसी बीच चोरों ने उनकी कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप सहित जरूरी दस्तावेज चोरी कर लिए। जब वह वापस आए तो वारदात का पता चला। फिर सेक्टर-20 थाना पुलिस को मामले की शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
मोदी सरकार ने दिखाया कि भारत की सीमाओं, जवानों को कोई हल्के में नहीं ले सकता: शाह