बीएचईएल में शुरू हुआ सतर्कता जागरूकता सप्ताह

बीएचईएल में शुरू हुआ सतर्कता जागरूकता सप्ताह

हरिद्वार, 26 अक्टूबर। केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार इस वर्ष भी बीएचईएल हरिद्वार में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। 26 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक चलने वाले इस वर्ष के सतर्कता जागरूकता सप्ताह की विषयवस्तु है ‘स्वतंत्र भारत 75 सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता’।

वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में बीएचईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डा. नलिन सिंघल ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलायी। उन्होंने सभी कर्मचारियों को अत्यंत सचेत एवं सतर्क रहते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करने का संदेश दिया।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

महिला से बलात्कार और फिर उसकी हत्या करने के आरोप में लकड़ी का व्यापारी गिरफ्तार

सिंघल ने कहा कि हम सभी संस्थान की नीतियों और नियमों का अनुपालन पूरी निष्ठा से करें। इस दौरान बीएचईएल के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी अपने-अपने विभागाध्यक्षों के माध्यम से ईमानदारी व पारदर्शिता से कार्य करने हेतु सत्यनिष्ठा की शपथ ली।

उल्लेखनीय है कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर बीएचईएल सतर्कता विभाग द्वारा कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के लिए निबंध, स्लोगन तथा पोस्टर आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

अल कायदा को नियंत्रित करने के लिए अमेरिका के साथ सहयोग करने से तालिबान का इनकार युद्ध की घोषणा

Related Articles

Back to top button