बिन बारिश सड़क पर भरा नाली का पानी -नगर निगम से स्थानीय निवासी कर चुके हैं कई बार शिकायत…

बिन बारिश सड़क पर भरा नाली का पानी -नगर निगम से स्थानीय निवासी कर चुके हैं कई बार शिकायत…

मथुरा, । मथुरा वृंदावन नगर निगम के वार्ड संख्या 50 के गोपीनाथ बाजार में धरातल पर स्वच्छता देखने को नहीं मिल रही है। गोपीनाथ बाजार के मुख्य मार्ग पर आए दिनों नालियों का पानी जमा हो जाता है। जिसके चलते आने जाने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वही इस जल भराव के संबंध में कई बार स्थानीय निवासी और व्यापारी वर्ग के लोग शासन प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन उसके बावजूद भी हालात जस के तस बने हुए हैं। ऐसा ही नजर मंगलवार की सुबह को भी देखने को मिला। जहां पर सड़क पर नालियों का पानी देखने को मिला और उसी जल भराव के बीच राहगीर निकलने को मजबूर दिखाई दिए। इस संदर्भ में कई व्यापारियों से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि इस समस्या की शिकायत हम कई बार नगर निगम और वार्ड के पार्षद से कर चुके हैं, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं होती है। कई बार इस समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया गया है, लेकिन कोई भी अधिकारी और पार्षद सुनने को तैयार नहीं है। साथ ही वार्ड संख्या 50 के पार्षद शशांक शर्मा से जब इस संबंध में बातचीत की गई, तो उन्होंने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए नगर निगम के द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहे हैं। जल्द ही इस समस्या का समाधान कर लिया जाएगा।

दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button