बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का समापन
बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का समापन
मुरादनगर, 22 नवंबर। दिल्ली मेरठ मार्ग स्थित आईटीएस डेंटल कॉलेज में दस दिवसीय बाल दिवस का समापन हो गया। दस दिन तक चले उत्सव में कई प्रतियोगिता व रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जंयती पर आईटीएस डेंटल कॉलेज में दस दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं को आमंत्रित किया गया। इस दौरान छात्रों का निशुल्क ओरल परीक्षण किया गया और उपचार के उपायों से अवगत कराया गया। इस आयोजन में 25 से अधिक स्कूलों के लगभग 1500 छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के विजेता छात्र छात्राओं को आईटीएस कॉलेज के वाइस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश में नागर विमानन निदेशालय ने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के निर्माण को मंजूरी दी