बारिश और सर्द हवाओं के बीच तापमान में गिरावट

राजस्थान में बारिश और सर्द हवाओं के बीच तापमान में गिरावट

जयपुर, 29 दिसंबर राजस्थान में कई दिनों की बारिश और सर्द हवाओं के कारण राज्य के अनेक हिस्सों में न्यूनतम तापमान में फिर गिरावट आई और मंगलवार की रात फतेहपुर सबसे सर्द रहा जहां का तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार बीती रात न्यूनतम तापमान चुरू में 4.3 डिग्री, संगरिया में 4.8 डिग्री, पिलानी में 5.8 डिग्री, सीकर में 6.4 डिग्री, गंगानगर में 7.3 डिग्री व नागौर में 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान में 2: 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

ओमीक्रोन के कहर से बचा हुआ है एशिया, लेकिन मामलों में वृद्धि अपरिहार्य है

राजधानी जयपुर में मंगलवार रात न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान कोटा, डबोक, धौलपुर, चित्तौड़गढ़ सहित अनेक जगहों पर बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है जबकि राजस्थान के उत्तरी जिलों में कोहरा छाया रहेगा, वहीं 31 दिसंबर और एक जनवरी को उत्तरी जिलों में कहीं-कहीं शीतलहर भी चलने की संभावना है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

ओमीक्रोन को राष्ट्रीय स्तर पर खतरा नहीं मानने वाले शुरुआती देशों में सिंगापुर : प्रोफेसर फिशर

Related Articles

Back to top button