बाइक सवार बदमाशों ने युवक से मोबाइल छीना
बाइक सवार बदमाशों ने युवक से मोबाइल छीना
नोएडा, 08 जनवरी। बाइक सवार बदमाशों ने शनिवार को सेक्टर 76 में एक युवक से मोबाइल छीन लिया। इस संबंध में पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस को पीड़ित ने बताया कि वह शनिवार सुबह सेक्टर 76 से गुजर रहे थे। इसी बीच उनके मोबाइल पर एक परिचित की कॉल आ गई। वह मोबाइल पर बात करने लगे। कुछ दूर जाने के बाद एक बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए। आरोपियों ने पीड़ित के पास आकर अपनी बाइक की स्पीड कम की। फिर पीछे बैठे बदमाश ने पीड़ित से मोबाइल छीन लिया। युवक ने आरोपियों को पकड़ने के लिए शोर मचाया, लेकिन वह हाथ नहीं आए। इसके बाद युवक ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
सरकार ने कोविड पाबंदियों में ढील दी, सैलून-पार्लर को आधी क्षमता के साथ चलाने की अनुमति