बांदा में किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

बांदा में किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

बांदा (उप्र), 29 दिसंबर। जिले के पैलानी क्षेत्र में कथित तौर पर कर्ज के बोझ तले दबे एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को खप्टिहा कलां गांव में किसान रामस्वरूप यादव (38) ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने कहा कि किसान के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

कांग्रेस ने मुख्यमंत्री से निजी सुरक्षा छोड़ने को कहा

सूत्रों के मुताबिक, मृत किसान के चाचा घसीटा यादव ने कहा कि रामस्वरूप ने किसान क्रेडिट कार्ड के तहत एक बैंक की पैलानी शाखा से 46 हजार रुपये का कर्ज लिया था, जिसका वसूली नोटिस आ गया था।

उन्होंने कहा कि किसान की पांच बीघा कृषि भूमि में मसूर की फसल भी सूख गई और संभवतः कर्ज एवं फसल सूखने से परेशान होकर रामस्वरूप ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को देकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

राजग में पड़ते गांठ के बीच आने वाले साल में नए तेवर में नजर आएंगे तेजस्वी!

Related Articles

Back to top button