बस से महिला का बैग चोरी
बस से महिला का बैग चोरी
नोएडा, 12 दिसंबर। सेक्टर-12 में शनिवार शाम बस सवार महिला का बैग गायब हो गया। बैग में महिला का मोबाइल, नकदी और अन्य सामान था। महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दिल्ली मयूर विहार निवासी रीना पुलिस को शिकायत दी है कि वह शनिवार शाम लगभग छह बजे सेक्टर-12 से बस में सवार होकर घर जा रही थीं। इसी दौरान चोरों ने उसका बैग चोरी कर लिया। रीना को शक है कि उनके साथ बैठी महिलाओं में से ही किसी ने उनका बैग चोरी किया और बस से उतर गईं।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
सरकार के अधिकारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला दर्ज