बदमाशों ने हथियारों के बल पर बैंक से लूटी लाखों की नगदी
बदमाशों ने हथियारों के बल पर बैंक से लूटी लाखों की नगदी
फरीदाबाद, 22 दिसंबर। सेक्टर-15 स्थित केनरा बैंक में बुधवार सुबह तीन नकाबपोश बदमाशों द्वारा हथियारों के बल पर एक लाख 84 हजार रूपए लूटे जाने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए। मामले की सूचना मिलते ही एसएचओ सेंट्रल एवं क्राइम ब्रांच की टीमों के साथ एसीपी सैन्ट्रल ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस के अनुसार लूट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही एसीपी सेन्ट्रल, एसएचओ सेन्ट्रल सहित क्राइम
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
युवक की हत्या करने आया बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
ब्रांच-85, क्राइम ब्रांच-65, क्राइम ब्रांच-48, क्राइम ब्रांच-30 व क्राइम ब्रांच- सेन्ट्रल के प्रभारी टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर मौका-मुआयना किया और पूरी घटना की जानकारी ली। इस संबंध में पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बैंक मैनेजर की शिकायत पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों के बारे में अहम सुराग मिले हैं, पहचान शुरू कर दी है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
सोसाइटी के मंदिर से दानपात्र चोरी