बड़ा हादसा, कार पलटने से कोटक महिंद्रा बैंक के 3 कर्मियों की मौके पर मौत
पंजाब के तरनतारन में बड़ा हादसा, कार पलटने से कोटक महिंद्रा बैंक के 3 कर्मियों की मौके पर मौत
तरन तारन, 23 दिसंबर। गांव माड़ी गौड़ सिंह स्थित कोटक महिंद्रा बैंक के स्टाफ की होंडा सिटी कार गांव काले के पुल के पास बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में दो महिलाओं समेत तीन की मौके पर ही मौत हो गई।कोटक महिंद्रा बैंक के ब्रांच मैनेजर जसबीर सिंह निवासी अमृतसर, एरिया मैनेजर बलजीत कौर निवासी पट्टी केशियर नवदीप कौर हांडा सिटी कार स्वार होकर अमृतसर से बैंक जा रहें थे कि
रास्ते में गांव काले के पुल के पास सड़क का लेवल काफी नीचे होने कारण कार ने जंप लिया और बेकाबू होकर पलट गई। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने हादसाग्रस्त कार से बड़ी मुुश्किल से जसबीर सिंह और बलजीत कौर के शवों को बाहर निकाला जबकि महिला का शव कार में ही फंसा हुआ है। हादसे के बाद बैंक का गार्ड ऊंकार सिंह मौके पर पहुंचा और बताया कि बैंक में चेकिंग लिए स्टाफ एकत्र हो रहा था। उन्होंने बताया कि जसबीर सिंह कार चला रहे थे, जो अमृतसर से आते थे। अमृतसर से जसबीर सिंह कार लेकर नवदीप कौर के साथ पट्टी
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
दोस्तों ने की किशोर की हत्या
गए जहां से बलजीत कौर को साथ लिया था। डीएसपी लखबीर सिंह ने बताया कि तीनों शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। अमृतसर के अजनाला रोड स्थित जूझार एवेन्यू निवासी जसबीर सिंह महिंदरा कोटिक बैंक गांव माड़ी गौड़ सिंह में ब्रांच मैनेजर तैनात थे। वह रोज की तरह अपनी कार (पीबी 22 एन 3803) पर सवार होकर निकले। उनके साथ सुल्तानविंड रोड निवासी बलजीत कौर (आप्रेशन हेड) थी। सुबह करीब साढ़े आठ बजे वह कार के माध्यम से पट्टी पहुंचे। यहां की वार्ड नंबर चार निवासी सनमीत कौर (बैंक में कैशियर) भी कार पर
सवार हो गई। खालड़ा रोड स्थित गांव माड़ी गौड़ सिंह जाते समय गांव कालेके स्थित पुल को क्रास करते समय सड़क का स्तर काफी निचला होने कारण कार बेकाबू हो गई। तेज रफ्तार बेकाबू हुई कार पेड़ से जा टकराई। हादसे दौरान कार के पर्खचे उड़ गए। तीनों की मौके पर मौत हो गई। जसबीर सिंह व बलजीत कौर के शवों को राहगीरों ने कार से निकाल लिया। जबकि सनमीत कौर का शव कार में बुरी तरह से फंसा रहा। घटना की जानकारी मिलते ही ड्यूटी अफसर एसआइ जस्सा सिंह मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
जिला अदालत परिसर में विस्फोट, दो लोगों की मौत