बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया शौर्य संचलन

मेरठ में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया शौर्य संचलन

मेरठ, 19 दिसंबर। विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रविवार को मेरठ में शौर्य संचलन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भगवा ध्वज लेकर शहर में भ्रमण किया। स्थान-स्थान पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं का पुष्पवर्षा से लोगों ने स्वागत किया। गीता जयंती पर रविवार को मेरठ महानगर में विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शौर्य संचलन किया। जिमखाना मैदान से महामंडलेश्वर महेंद्रदास जी महाराज, गगोल तीर्थ के संत शिवदास जी महाराज एवं आरएसएस के महानगर संघचालक विनोद भारतीय ने भगवा पताका दिखा कर संचलन

का शुभारंभ किया। इस विशाल शौर्य संचलन में बजरंग दल के कार्यकर्ता भगवा ध्वज लेकर जिमखाना मैदान बच्चा पार्क से ईव्ज चौराहा, सूरज कुंड रोड, गांधी आश्रम, हापुड़ अड्डे, गुलमर्ग, इंदिरा चौक, बुढ़ाना गेट होते हुए वापस जिमखाना मैदान पहुँचे। महानगर में स्थान-स्थान पर हिंदू भाइयों एवं व्यापारी बंधुओं ने पुष्पवर्षा करके शौर्य संचलन का स्वागत किया। माता-बहनों ने आरती उतार कर अपने बजरंगी भाइयों का स्वागत किया।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

किशोरी से दुष्कर्म के मामले में दोषी व्यक्ति को आजीवन कारावास

जिमखाना मैदान पर कार्यकर्ताओं से बजरंग दल के प्रांत सह संयोजक गौरव भटनागर ने कहा कि बजरंग दल पूरे भारत में इस प्रकार का शौर्य संचलन कर समाज को संदेश देता है, हमारा शौर्य अभी समाप्त नहीं हुआ है। भारत से इस प्रकार के सभी प्रतीकों को हटाकर ही शांत बैठेंगे। 1528 में बाबर के सेनापति मीरबाक़ी ने अयोध्या की पवित्र भूमि पर भगवान श्रीराम के मंदिर को छिन्न-भिन्न कर एक ढाँचा बना दिया, जिसे 6 दिसंबर 1992 में गीता जयंती को बजरंग दल के वीर बजरंगियों ने ग़ुलामी के प्रतीक को ध्वस्त कर दिया। तब से बजरंग दल प्रत्येक वर्ष गीता जयंती को शौर्य दिवस के रूप में याद करता है। बजरंग दल ने तय किया है कि इस प्रकार के जितने भी ग़ुलामी के प्रतीक हैं उन सभी को अपने

शौर्य से मुक्त कराना है। इस वर्ष केंद्रीय नेतृत्व ने तय किया था कि गीता जयंती पर पूरे भारत वर्ष में बजरंग दल शौर्य संचलन करेगा। मेरठ महानगर में भी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा गीता जयंती के शुभ अवसर पर जिम खाना मैदान से बजरंग दल ने शौर्य संचलन किया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से महानगर मंत्री निमेश वशिष्ठ, महानगर संगठन मंत्री गौरव प्रताप, महानगर संयोजक दीपक त्यागी, महानगर प्रचार प्रमुख मधुवन आर्य, बंटी बजरंगी, महानगर समरसता प्रमुख अवनीत बंसल, दिलीप आर्य, मुन्ना लाल, सह मंत्री पवन, मनोज त्यागी, मानव, महानगर विद्यार्थी प्रमुख हिमांशु, कोषाध्यक्ष हरबीर पाठक, महानगर साप्ताहिक मिलन प्रमुख अमित आदि उपस्थित रहे।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

प्रेमिका से मिलने आए व्यक्ति की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या

Related Articles

Back to top button