फेसबुक ने निकारागुआ सरकार से संबंधित 937 खाते बंद किए
फेसबुक ने निकारागुआ सरकार से संबंधित 937 खाते बंद किए
मनागुआ (निकारागुआ), 02 नवंबर। फेसबुक का संचालन करने वाली कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स ने सोमवार को बताया कि उसने निकारागुआ की सरकार और राष्ट्रपति डेनियल ओर्टेगा की सैंडिनिस्टा पार्टी से संबंधित 937 खातों को रद्द कर दिया है।
मेटा ने यह भी कहा कि उसने “किसी विदेशी या सरकारी संस्था की तरफ से समन्वित अप्रमाणित व्यवहार” के खिलाफ कंपनी की नीति का उल्लंघन करने के कारण 140 भ्रामक पेज, 24 समूहों और 363 इंस्टाग्राम खातों को भी हटा दिया है।
कंपनी ने कहा कि यह एक “ट्रोल गिरोह” था, जिसने “फर्जी खातों का उपयोग करके सार्वजनिक विमर्श को बिगाड़ने या प्रभावित करने का’’ प्रयास किया।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
पेट्रोल, डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी