फेडेक्स सेंट जूड चैम्पियनशिप में कट से चूके लाहिड़ी…
फेडेक्स सेंट जूड चैम्पियनशिप में कट से चूके लाहिड़ी…

मेम्फिस, 13 अगस्त। भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी फेडेक्स सेंट जूड चैम्पियनशिप में कट में प्रवेश से चूक गए और अगले सप्ताह बीएमडब्ल्यू चैम्पियनशिप खेलने के लिये अब उन्हें सप्ताहांत के नतीजों का इंतजार करना होगा। लाहिड़ी ने एक अंडर 69 का स्कोर किया और दो शॉट से चूक गए। दो दौर के बाद वह 80वें स्थान पर रहे। लाहिड़ी अब फेडेक्स रैंकिंग में 70वें स्थान पर खिसक जायेंगे जबकि सप्ताह की शुरूआत में 63वें स्थान पर थे। फेडेक्स जूड चैम्पियनशिप के बाद शीर्ष 70 ही बीएमडब्ल्यू चैम्पियनशिप खेलेंगे।
दीदारे ए हिन्द की रिपोर्ट