फिर संपूर्ण लॉकडाउन

प्राधिकरण में फिर संपूर्ण लॉकडाउन

नोएडा, 21 दिसंबर। विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे किसानों का अनशन आज दूसरे दिन भी जारी रहा। किसानों ने आज एक बार फिर प्राधिकरण का संपूर्ण लॉकडाउन कर दिया और किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया। इस दौरान कुछ कर्मचारी गेट फांद कर प्राधिकरण कार्यालय में जाते हुए दिखाई दिए।

सेक्टर-6 स्थित प्राधिकरण कार्यालय के बाहर किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले 112 दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं। सोमवार को धरने का नेतृत्व कर रहे सुखबीर खलीफा, आशीष चौहान, विनोद चौहान,बेदन पंडित, बाबूराम आर्य, विक्रम, शेर सिंह, रंजन चौहान, अतर सिंह पंडित व मनोज पवार ने धरना स्थल पर आमरण अनशन शुरू कर दिया। आज दूसरे दिन भी इन लोगों का अनशन जारी रहा।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

पायनियर ने सुपर क्लब को छह विकेट से शिकस्त दी

सुबह से ही प्राधिकरण कार्यालय के बाहर किसानों की भीड़ जुटने शुरू हो गई थी। धरना स्थल पर सुबह से ही महिलाएं एवं बच्चे भी पहुंचने शुरू हो गए थे। किसानों ने आज सुबह एक बार फिर प्राधिकरण का संपूर्ण लॉक डाउन करते हुए सभी गेटों पर कब्जा जमा लिया और किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया। इस दौरान कुछ कर्मचारी कार्यालय जाने की जद्दोजहद में ऊंचे- ऊंचे गेट फांदते हुए दिखाई दिए।

किसान नेता सुखबीर खलीफा ने कहा कि अपनी मांगों को मनवाने के लिए किसान विभिन्न तरह से अपना विरोध जता चुके हैं। इसके बावजूद भी शासन-प्रशासन व प्राधिकरण द्वारा उनकी मांगे नहीं मानी जा रही है। ऐसे में किसानों के सामने अब केवल आमरण अनशन का ही विकल्प बचता है।अपनी मांगों को मनवाने के लिए किसान आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। जब तक किसानों की मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

ऑटो चालक पर लाखों की चोरी का आरोप

Related Articles

Back to top button