प्राधिकरण ने शहर में बनाए दो रैन बसेरा

नोएडा प्राधिकरण ने शहर में बनाए दो रैन बसेरा

नोएडा, 09 दिसंबर। नोएडा में अब रोजगार की तलाश में दूरदराज से आने वाले युवक-युवतियों और बेघर गरीबों को खुले आसमान के नीचे रात नहीं गुजारनी पड़ेगी। नोएडा प्राधिकरण ऐसे जरूरतमंदों के लिए दो जगहों पर रैन बसेरा बना दिया है।नोएडा प्राधिकरण की सीईओ श्रीमती रितु माहेश्वरी की पहल पर वर्क सर्किल-2 एवं 9 द्वारा निराश्रितों के ठहरने हेतु रैन बसेरों का निर्माण कराया गया है। अभी तक नोएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-21ए नोएडा स्टेडियम 150 व्यक्ति (कोविड-19 के कारण 70 व्यक्ति) तथा सेक्टर-135 बारात घर में 80 व्यक्ति

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

मृत मिला लापता हुआ पांच वर्षीय बच्चा, एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया

(कोविड-19 के कारण 40 व्यक्ति) के रहने की बेहतर व्यवस्था की गई है। इन रैन बसेरों में महिलाओं एवं पुरूषों के लिए अलग-अलग सोने की व्यवस्था एवं शौचालयों की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही  रैन बसेरों में बिस्तर, कम्बल, स्वच्छ पेयजल, स्वच्छ शौचालय आदि की निःशुल्क व्यवस्था के साथ रैन बसेरों में एक-एक केयर टेकर भी तैनात किया गया है, जिसका नम्बर रैन बसेरों के गेट पर दर्शाया गया है। रात्रि में रैन बसेरा की सुरक्षा के लिए एक-एक चौकीदार भी तैनात किया गया है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

चुनाव से पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बैंक से नकदी लेन-देन पर नजर रखने को कहा

Related Articles

Back to top button