प्रवर्तन निदेशालय ने आईआरईओ समूह के ललित गोयल को हिरासत में लिया

प्रवर्तन निदेशालय ने आईआरईओ समूह के ललित गोयल को हिरासत में लिया

नई दिल्ली, 12 नवंबर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रियल एस्टेट समूह आईआरईओ के प्रबंध निदेशक और उपाध्यक्ष ललित गोयल को धन शोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में हिरासत में लिया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

ईडी के ‘लुकआउट’ परिपत्र के आधार पर यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बृहस्पतिवार को आव्रजन अधिकारियों ने गोयल को रोका। अधिकारियों ने बताया कि गोयल अमेरिका की उड़ान में सवार होने वाले थे जब उन्हें पकड़ा गया।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

साइंस डिवाइन फाऊंडेशन के प्रांगण में एकदिवसीय ध्यान साधना व स्वास्थ्य जांच शिविर में शामिल हुए सैकड़ों लोग

एजेंसी के चंडीगढ़ कार्यालय के अधिकारियों ने गोयल से हवाई अड्डे पर पूछताछ की और धन शोधन कानून के प्रावधानों के तहत उन्हें हिरासत में लिया।

गोयल के खिलाफ, लगभग सात करोड़ 70 लाख अमेरिकी डॉलर की कथित हेराफेरी से जुड़े धन शोधन के मामले में जांच चल रही है। व्यवसायी का नाम पैंडोरा पेपर लीक मामले में भी सामने आया था।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

साइंस डिवाइन फाऊंडेशन के प्रांगण में एकदिवसीय ध्यान साधना व स्वास्थ्य जांच शिविर में शामिल हुए सैकड़ों लोग

Related Articles

Back to top button